Uncategorized

नर्सिंग अधिकारी की बेटी को कुत्ते ने नौ जगह काटा, सरोज ने सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत; की ये मांग

Spread the love

मेडिकल कॉलेज परिसर हल्द्वानी में स्ट्रीट डॉग के आतंक की सर्जरी विभाग की नर्सिंग अधिकारी सरोज ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है। एक हफ्ते पहले उनकी सात साल की बेटी को कुत्ते ने नौ जगह काट लिया था। इससे पहले भी हाल ही में स्टाफ के तीन लोग शिकार हो चुके हैं।

नर्सिंग अधिकारी सरोज ने बताया कि यह घटना मेडिकल कॉलेज चौकी के पास हुई। बेटी को न केवल शारीरिक पीड़ा हुई है, बल्कि मानसिक आघात भी पहुंचा है। बताया कि पहले भी परिसर में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं। स्ट्रीट डॉग राहगीरों पर भी हमला करते हैं, उनके कपड़े फाड़ देते हैं। इससे पूरा क्षेत्र असुरक्षित बना हुआ है। नर्सिंग अधिकारी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा नगर निगम एवं प्रशासन को निर्देशित करने, सार्वजनिक स्थलों की नियमित सफाई एवं कूड़ा प्रबंधन को दुरुस्त करने की मांग की है।

बताते चलें कि मेडिकल कॉलेज परिसर में करीब 50 से 60 की संख्या में कुत्ते घूमते रहते हैं। मेडिकल कॉलेज के छात्रों का कहना है कि मुख्य छात्रावास अधीक्षक डॉ. आरजी नौटियाल भी इस संबंध में कई बार एक्शन ले चुके हैं, फिर भी यहां लोग स्ट्रीट डाॅग को भोजन और संरक्षण दे रहे हैं।

To Top