उत्तराखंड

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता; ग्राफिक एरा ग्रुप के चेयरमैन कमल घनशाला ने डॉ. वी.के. सारस्वत को दी बधाई

Spread the love

ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय मिसाइलों के शानदार प्रदर्शन व सफलता पर नीति आयोग के सदस्य और ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. वी.के. सारस्वत को बधाई दी।

यह भी पढ़ें -  बैठक आज; उपनल कर्मियों के नियमितीकरण के मसले पर हो सकती है चर्चा, ये प्रस्ताव भी आएंगे

डॉ. कमल घनशाला ने दिल्ली में नीति आयोग जाकर डॉ. सारस्वत से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की ताकत और तकनीक ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। ग्राफिक एरा परिवार को गर्व है कि डॉ. सारस्वत जैसे वैज्ञानिक हमारे विश्वविद्यालय से जुड़े हैं।

यह भी पढ़ें -  सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित, उत्तराखंड के छात्र यहां देखें सबसे पहले परीक्षा परिणाम

डॉ. वी.के. सारस्वत ने डीआरडीओ प्रमुख रहते हुए कई ज़रूरी मिसाइलें जैसे आकाश, पृथ्वी और एमआरएसएएम सिस्टम्स तैयार करवाए, जो दुश्मन के ड्रोन, एयरक्राफ्ट और हथियारों को नष्ट करने में सक्षम हैं। डॉ. घनशाला ने कहा कि देश की सुरक्षा में उनका योगदान बहुत बड़ा है और हम सभी हमेशा उनके आभारी रहेंगे।

To Top