Success Stories

उत्तराखंड के दो बच्चों का है टोक्यो ओलंपिक से खास कनेक्शन,टैलेंट से बनाई पहचान

Spread the love

देहरादून:टोक्यो ओलंपिक में भारत को पदक हासिल हो गया है। मीराबाई चानू ने रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। उम्मीद की जा रही है इस बार भारत पदकों की संख्या को सबसे ज्यादा कर पाएंगे। खेलों के बाहर भी युवाओं की टोक्यो ओलंपिक को लेकर पहचान बनी है। उत्तराखंड के दो बच्चों का टोक्यो ओलंपिक से खास कनेक्शन है और इस विषय पर पूरे देवभूमि बात कर रहा है। चंपावत के निर्मल भट्ट और हल्द्वानी की इदित्री गोयल टोक्यो ओलंपिक के बीच काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।

बालातड़ी जमलेक के मूल निवासी निर्मल भट्ट

सबसे पहले बात करते हैं चंपावत बालातड़ी जमलेक के मूल निवासी निर्मल भट्ट की, जो COCO COLA द्वारा बनाए गए विज्ञापन में नजर आए हैं। ये विज्ञापन टोक्यो ओलपिंक को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।  पेय ब्रांड थंब्स-अप के लिए निर्मित एक विज्ञापन में पहलवान बजरंग पूनिया की जीवनी दर्शायी गई है। इसमें बजरंग पूनिया के बचपन का रोल निर्मल ने किया है। निर्मल भट्ट की पूरे उत्तराखंड में तारीफ हो रही है क्योकि केवल 14 साल की उम्र में उन्होंने एक्टिंग से दिल जीता है।  बॉलीवुड की नामी हस्तियों के साथ काम कर चुके शशांक चतुर्वेदी उर्फ बॉब ने इस विज्ञापन को निर्देशित किया है। जबकि भोजपुरी सिनेमा के नामी कलाकार और गोरखपुर सांसद रवि किशन ने विज्ञापन में आवाज दी है। निर्मल भट्ट बचपन से अभिनय के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं और वह तीन बार राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय यानी एनएसडी दिल्ली से एक्टिंग वर्कशॉप कर चुके हैं।

हल्द्वानी की इदित्री गोयल

टोक्यो ओलंपिक से उत्तराखंड हल्द्वानी निवासी बेटी का भी एक बड़ा कनेक्शन है। हल्द्वानी की इदित्री गोयल ने ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीय खिलाड़ियों के कपड़े तैयार किए हैं। नैनीताल रोड पर वैशाली कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय इदित्री  भारतीय ओलंपिक संघ की उत्तराखंड से एकमात्र फैशन डिजाइन कंसलटेंट हैं। उन्होंने इसके लिए आवेदन किया था और संघ को उनके डिजाइन पसंद आए थे। कपड़ों को डिजाइन करते वक्त डिजाइन बनाते वक्त उन्होंने भारतीय संस्कृति, परंपरा और सौंदर्य को ध्यान में रखा गया है। इदित्री ने इंटर तक निर्मला कान्वेंट हल्द्वानी से पढ़ाई की। वह हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अव्वल रहीं। आगे की पढ़ाई के लिए वह दिल्ली गई और विख्यात मिरेंडा हाउस से बीए स्नातक किया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top