उत्तराखण्ड

तपिश और गर्म हवाएं…आने वाले दिनों में बढ़ेगा तेज हीट वेव का असर

Spread the love

प्रदेश भर में बीते दो दिनों से तापमान लगातार बढ़ रहा है। मैदानी इलाकों में झुलसाती तेज धूप और गर्म हवाएं परेशान करने लगी हैं। यही वजह है कि दिन के साथ अब रात को भी गर्मी समस्या बनने लगी है। उधर, आने वाले दिनों में हीट वेव का असर बढ़ने के आसार हैं। जिसके चलते मैदान से लेकर पहाड़ तक पारा सामान्य से ऊपर ही रहेगा।

यह भी पढ़ें -  बदरी-केदार धाम के लिए मई के ऑनलाइन पंजीकरण स्लॉट फुल, अब आगे के लिए है ये विकल्प

आंकड़ों पर नजर डाले तो मंगलवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री बढ़ोतरी के साथ 37.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि रात का न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री अधिकतम के साथ 21.3 डिग्री दर्ज किया गया। ऐसा ही हाल प्रदेश भर के अन्य इलाकों का भी रहा।

यह भी पढ़ें -  पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को दी गई श्रद्धांजलि, दो मिनट का रखा गया मौन

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज (बुधवार) सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। तापमान की बात करें तो दून का अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रहने के आसार हैं।

To Top