उत्तराखंड

बैठक आज; उपनल कर्मियों के नियमितीकरण के मसले पर हो सकती है चर्चा, ये प्रस्ताव भी आएंगे

Spread the love

प्रदेश मंत्रिमंडल की शुक्रवार को होने वाली बैठक में उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण के मसले पर चर्चा हो सकती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में यह बैठक राज्य सचिवालय में होगी। बैठक में योग नीति का प्रस्ताव भी आ सकता है।

यह भी पढ़ें -  सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित, उत्तराखंड के छात्र यहां देखें सबसे पहले परीक्षा परिणाम

आयुष विभाग ने नीति का मसौदा तैयार कर लिया है, जिसे विधायी विभाग से मंजूरी मिल चुकी है। अब यह प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में लाया जा सकता है। बैठक में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और अति सूक्ष्म स्वरोजगार योजना का समायोजन करते हुए योजना का नया प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष रखे जाने की संभावना है।

यह भी पढ़ें -  ऑपरेशन सिंदूर की सफलता; ग्राफिक एरा ग्रुप के चेयरमैन कमल घनशाला ने डॉ. वी.के. सारस्वत को दी बधाई

यह प्रस्ताव पिछले काफी समय से विचाराधीन है। बैठक में कैबिनेट पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रस्ताव लाएगी।

To Top