रुद्रपुर के मयंक मिश्रा ने उत्तराखंड के लिए रचा इतिहास,काउंटी क्रिकेट में भी रौशन किया नाम

रुद्रपुर: आज का आर्टिकल उत्तराखंड क्रिकेट टीम के उस गेंदबाज के बारे में है जिसने राज्य के लिए इतिहास रचा है। साल 2019 में लेफ्ट आर्म स्पिनर मयंक मिश्रा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ हैट्रिक जमाई। वह ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज हैं। उत्तराखंड के लिए अभी तक किसी ने घरेलू स्तर पर हैट्रिक नहीं ली है। रुद्रपुर निवासी मयंक मिश्रा राज्य के लिए साल 2018 से क्रिकेट खेल रहे हैं। वह टीम के अभिन्न अंग है। अन्य खिलाड़ियों की तरह मयंक उत्तराखंड को मान्यता मिलने से पहले दूसरे स्टेट से अपने क्रिकेट करियर का रास्ता खोज रहे थे। उत्तराखंड को बीसीसीआई ने मान्यता दी तो वह क्रिकेट के मैदान पर नाम कमाने में कामयाब हुए। मयंक ने हल्द्वानी की कोल्ड्स क्रिकेट एकेडमी से अपना करियर शुरू किया था।

उत्तराखंड के लिए मयंक का करियर

मयंक मिश्रा ने पहले सीजन में कुल 32 विकेट अपने नाम किए थे। साल 2019-20 सीजन में वह रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले उत्तराखंड के गेंदबाज थे। उत्तराखंड के लिए अब तक वह 68 विकेट हासिल कर चुके हैं। उन्होंने वनडे, टी-20 और रणजी ट्रॉफी मिलाकर उत्तराखंड के लिए अब तक 35 मुकाबले खेले हैं। रणजी ट्रॉफी में वह दो बार 5 विकेट भी हासिल कर चुके हैं। वहीं उनके बल्ले से दो फिफ्टी निकली है।

मयंक के लिए चुनौती

मयंक के लिए उत्तराखंड टीम में प्लेइंग 11 में जगह बनाना मुश्किल रहा है। उत्तराखंड टीम साल 2018 से एक गेस्ट / प्रो लेफ्ट आर्म स्पिनर को टीम में रखती है। ऐसे में मयंक रणजी ट्रॉफी में दूसरी पसंद रहे हैं लेकिन उन्होंने इस फैसले को गलत साबित किया है। एक बार मयंक ने बताया था कि वह मौके का इंतजार करते हैं। मौका मिलने के बाद खिलाड़ी को प्रदर्शन करना ही पड़ेगा। मेरी सोच सिंपल रहती है। जो चीजे मेरे हाथ में हैं… मैं बतौर खिलाड़ी वहीं कर सकता हूं। उन्होंने कहा कि बड़े स्तर पर खेलने के लिए मेहनत को भी उसी तरह से बढ़ाना पड़ता है। क्रिकेटर के रूप में आप कभी रिलेक्स नहीं हो सकते हैं।

इंग्लैंड में मयंक मिश्रा का कमाल

उत्तराखंड में शानदार खेल दिखाने वाले मयंक मिश्रा को इंग्लैंड डीविजन ए क्रिकेट खेलना का मौका साल 2021 में मिला। फिलाडेल्फिया क्रिकेट क्लब  ने उन्हें अपनी टीम में जोड़ा था। इस सत्र में मयंक ने काउंटी में 13 लीग मुकाबलों में 34 विकेट अपने नाम किए। वहीं 6 टी-20 मुकाबलों में उन्होंने 13 विकेट हासिल किए। उन्होंने तीन बार एक पारी में 5 विकेट हासिल भी किए। फिलाडेल्फिया क्रिकेट क्लब के लिए उत्तराखंड के इस ऑलराउंडर ने बल्ले से भी 299 रन बनाए। मयंक ने इसके अलावा ECB द्वारा प्रमाणित कोचिंग कोर्स भी किया। मयंक इंग्लैंड से भारत वापस लौट आए हैं और घरेलू सीजन की तैयारियों में जुट गए हैं। उनका नाम टी-20 चैंलेंजर ट्रॉफी में भी शामिल है।

The Better Uttarakhand Desk

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *